बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो
मजबूरियों को मत को
सोहर हाल में चलना सीखो
सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कश्ती जहां तूफान आया है।
मोहब्बत करना है,
फिर से करना है,
बार बार करना,
हजार बार करना है,
लेकिन सिर्फ तुम से ही करना है।
Shayri for love in hindi
बस इतना ही कहा था कि बरसों के प्यासे हैं हम
उसने होठों पे होंठ रख के खामोश कर दिया।
खुश है तू हमें याद न करके,
हँस रही हैं तू हमसे बात न करके,
ये हँसी तेरी होठों से कभी न जाए,
खुदा करें तू मेरी मौत पर भी मुस्कुराए।
Pyar bhari shayari in hindi
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।
Romantic shayari for gf
साड़ी के पल्लू को कमर में यू न सरेआम दबाया कर,
कमर का तो पता नही…
दिल हमारा लचक जाता हैं।
Husband wife Romantic Shayari
तेरे रुखसार की सुर्ख रंगत जब देखता हूँ,
दिल मचल सा जाता हैं इसे चुुमने को।
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है।
रोमांटिक शायरी इन हिंदी
हम अपने इख़्तियार💘 की हद से गुजर गए,
चाहा तुम्हें तो प्यार की हद से ❤️गुजर गए।
तेरा इश्क सागर जितना गहरा,
है डूब गया तो निकल ना पाऊं,
बस मन करे तैरता रहूं और,
चाह कर भी किनारे ना आऊं।