संदिग्ध परिस्थितियों में 16 वर्षीय किशोरी का कुंडी से दुपट्टे के सहारे लटकता मिला शव

By Arun Kumar

Published on:

बस्ती। जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के बस्ती अलावल गांव में एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव प्रथम तल के छत में लगी कुंडी से दुपट्टे के सहारे लटकता पाया गया।

दोपहर में परिवार

सूरतराम पासवान का गांव में दो जगह मकान है। मंगलवार दोपहर को परिवार के लोग खाना खाने के लिए एकत्र थे। इसी बीच 16 वर्षीय प्रेमा पासवान वहां से उठकर गांव में बने दूसरे घर पर चली गई। काफी देर तक जब वह नहीं लौटी तो दिवंगत की छोटी बहन उसे खोजने वहां पहुंच गई।

दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो

वह दरवाजा खोलकर अंदर गई और प्रेमा का शव दुपट्टे के फंदे से लटकता देख शोर मचाया। जीवित रहने की आशंका में स्वजन ने शव को नीचे उतार दिया गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।

सूचना पर फोरेंसिक टीम

सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना के बारे में जांच पड़ताल की।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया

प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post-mortem report) के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Share Now

Arun Kumar

MA, B.Ed & MSW

Leave a Comment