दो गैंगस्टरों की सवा करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त

By Arun Kumar

Published on:

आगराः रविवार को पुलिस ने दो गैंगस्टर की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की। नगाड़े के साथ पहुंची पुलिस ने मुनादी करने के बाद आवास विकास कालोनी में गैंगस्टर अलीशेर की 1.20 करोड़ रुपये और गांव अंगूठी में वसीमउद्दीन की 16 लाख रुपये की संपत्ति को जब्त किया।

लोहामंडी के अली शेर के खिलाफ भूमि पर कब्जे, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट समेत अन्य गंभीर अपराधों में 22 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। वह वर्ष 1997 से अपराध करता आ रहा है। वर्ष 2023 में उसके विरुद्ध जगदीशपुरा थाने में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था। गैंगस्टर द्वारा अपराध से धन अर्जित करके अवैध संपत्ति बनाई गई थी। एसीपी लोहामंडी सर्किल मयंक तिवारी ने बताया गैंगस्टर की संपत्ति को चिन्हित किया गया।

दीनदयाल उपाध्याय पुरम में

आवास विकास कालोनी सेक्टर एक स्थित दीनदयाल उपाध्याय पुरम में एक भवन जिसका मूल्य 1.20 करोड़ रुपये है, आरोपित ने यह घर अपनी पत्नी जेबा अली के नाम से खरीदा था। जिसे रविवार शाम चार बजेपुलिस ने कुर्क किया गया। इसदौरान नगाडा बजा मुनादी कराईगई। लोगों को बताया गया कि वहइस संपत्ति को विक्रय नहीं किया जा सकता। कार्रवाई के दौरान आरोपित की पत्नी जेबा भी पहुंच गईं। उसने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया।

पुलिस आयुक्त कार्यालय द्वारा संपत्ति जब्त

पत्नी को पुलिस आयुक्त कार्यालय द्वारा संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई का आदेश दिखा दिया।शाम छह बजे पुलिस बिचपुरी के गांव अंगूठी पहुंची। यहां पर वसीमठद्दीन उर्फ वसीम का 83.61 वर्ग मीटर का भूखंड कुर्क कियागया। जिसका वर्तमान मूल्य 16.76 लाख रुपये है। पुलिस के आरोपित वसीम ठद्दीन वर्ष 2016 से अपराध कर रहा है। उसके विरुद्ध गैंगस्टर, जुए और सट्टे के पांच मुकदमे में हैं। लोहामंडी थाने में वर्ष 2022 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपित द्वारा अवैध धन से अर्जित संपत्ति को चिन्हित करके कार्रवाई की गई।

Share Now

Arun Kumar

MA, B.Ed & MSW

Leave a Comment