बस्ती। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मझौवा चौबे ग्राम पंचायत के राजस्व गांव दुधाधारी में शुक्रवार की सुबह करंट की चपेट में आने से युवक की मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के भेज दिया।
गांव निवासी 30 वर्षीय जय प्रकाश चौधरी शुक्रवार की सुबह पंखा चलाने के लिए उसका प्लग बोर्डमें लगा रहे थे। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गए। स्वजन तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचे, लेकिन बचाया नहीं जा सका।
चौकी प्रभारी दुबौला राकेश कुमार मिश्र ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली। जय प्रकाश के पिता जगन्नाथ की पहले ही मौत हो चुकी है।
तीन भाइयों में सबसे छोटे थे जय प्रकाश
जय प्रकाश तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। पत्नी सीमा और तीन बच्चोंपरमहंस, आस्था और अंश के जीवकोपार्जन की पूरी जिम्मेदारी जय प्रकाश पर थी। खेती के सहारे ही वह परिवार का गुजारा कर रहे थे।