नकली मोटर आयल का कारखाना मिला, तीन गिरफ्तार

By Arun Kumar

Updated on:

दीवानगंज, कानपुर : घर में फर्जी डीजल एग्जास्ट यूरिया फ्यूल्ड का कारखाना चलता पाया गया। पुलिस ने कंधई इटवा बाजार में इसका मोटर आयल सप्लाई की जा रही थी। मौके पर मिले सुलतानपुर महमूदपुरगल्फ एवं टाटा मोटर्स कंपनी की भंडाफोड़ करते हुए बाल अपचारी समेत तीन आरोपित को रंगे हाथ पकड़ा है। बने आयल व उपकरण समेत भारी माल बरामद किया है।

एसओ ने बताया

एसओ कंधई अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि फर्जी डीजल एग्जास्ट यूरिया फ्यूल्ड की फैक्ट्री लगाकरफर्जी बाल्टी में पैकिंग कर मार्केट में बाबूगंज निवासी मो तमजीर, तिगुड़ी कंधई निवासी जलीलुद्दीन एवं एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया है। सभी के खिलाफ कापी राइट एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर चालान कर कोर्ट में पेश किया गया। वहां से जेल भेज दिया गया। दो अन्य फरार आरोपित कलीमुद्दीन तथा समीमुद्दीन की तलाश की जा रही है।

Share Now

Arun Kumar

MA, B.Ed & MSW

Leave a Comment