12 अक्टूबर से पहले विद्यार्थियों के खाते में पहुंचेगी संस्कृत छात्रवृत्ति

By Arun Kumar

Published on:

प्रयागराज : प्रदेश में संस्कृत विद्यालयों वमहाविद्यालयों में पढ़ने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं में संस्कृत पढ़ने की रुचि बनाए रखने एवं उच्च शिक्षा ग्रहण करने के उद्देश्य से छात्रवृत्ति योजना में किए गए बदलाव से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। 21 दिसंबर 2001 से लागू संस्कृत छात्रवृत्ति योजना वर्तमान में अनुकूल न होने पर इसमें बदलाव इस तरह किए गए कि कई बंधन खत्म हो गए हैं। नई व्यवस्था में दो किस्तों में छात्रवृत्ति दी जानी है।

इस अनुरूप पहली किस्त 12 अक्टूबर से पहले विद्यार्थियों के खाते में भेजने के निर्देश माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने दिए हैं। इसके लिए निरीक्षक संस्कृत पाठशालाएं पवन कुमार श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी बनाया गया है। छात्रवृत्ति देने के लिए 50,000 आयसीमा, हर कक्षा में मेरिट क्रम में सीमित संख्या होने से कम छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति मिल पाती थी। अब प्रथमा की कक्षाओं छह, सात, आठ के मेधावी छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति उपलब्ध कराए जाने के दायरे में लाया गया है।

अभी सीमित संख्या निर्धारित होने के कारण पूर्व मध्यमा (कक्षा 9, 10), उत्तर मध्यमा (कक्षा 11, 12), शास्त्री (स्नातक) और आचार्य (परास्नातक) को मिलाकर 280 विद्यार्थियों को ही छात्रवृत्ति मिलती थी। उप निदेशक संस्कृत रामाज्ञा कुमार के अनुसार, नई व्यवस्था में न्यूनतम 50 प्रतिशत प्राप्तांक और 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले सभी छात्र-छात्राओं को बढ़ी दर से छात्रवृत्ति दी जाएगी, उनकी संख्या कितनी भी हो।

उन्होंने छात्रवृत्ति पाने की परिधि में आ रहे सभी छात्र-छात्राओं के आफलाइन आवेदन अंतिम तिथि 25 सितंबर तक उपलब्धकराने के निर्देश दिए हैं।मानीटरिंग कर रहे नोडल अधिकारी पवन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आवेदन के लिए प्रारूप भेजा गया है, ताकि आवेदन में परेशानी न हो। इसमें बैंक खाता का विवरण भी उपलब्ध कराना अनिवार्य है, जिसमें बैंक का नाम, खाता संख्या, आइएफएससी, शाखा और खाताधारक का मोवाइल नंबर हो।

इसे प्रधानाचार्य/प्राचार्य संस्था की मुहर के साथ हस्ताक्षर कर प्रमाणित करेंगे। जिस वर्ष के लिए छात्र- छात्रा को छात्रवृत्ति की प्रथम किस्त प्रदान की जानी है, उस वर्ष की कक्षा में अप्रैल से अगस्त की 15 तारीख तक की उपस्थिति की गणना कर सत्यापन किया जाएगा। इसी तरह द्वितीय किस्त के लिए सितंबर से जनवरी की 15 तारीख तक उपस्थिति की गणना करनी होगी। छात्रवृत्ति की दूसरी किस्त होली के पूर्व खाते में भेजी जाएगी।

Share Now

Arun Kumar

MA, B.Ed & MSW

Leave a Comment