इंस्टाग्राम पर दोस्त कर बिचपुरी के होटल में सामूहिक दुष्कर्म

By Arun Kumar

Published on:

आगराः इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने वाले युवक के बुलाने पर मिलने आई फिरोजाबाद की युवती से बिचपुरी के होटल में सामूहिक दुष्कर्म किया गया। उसके आभूषण छीनने के साथ वीडियो भी बनाया गया। इसके बाद उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। दो लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर युवती के वीडियो रिश्तेदारों को भेज दिए। पीड़िता द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में सदर बाजार थाना पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

16 अगस्त को सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराने वाली फिरोजाबाद के सिरसागंज क्षेत्र की युवती ने बताया कि छह महीने पहले इंस्टाग्राम पर एक युवक से हुई थी। युवक ने बताया कि वह दुबई में रहता है। 24 अगस्त को उसने मैसेज किया कि वह भारत आ चुका है। दुबई से उसके लिए सोना लेकर आया है। दोपहर तक आगरा पहुंच जाएगा। युवक के झांसे में आई युवती एसएन मेडिकल कालेज से दवाई लेने की कहकर घर से निकल आई। युवती के अनुसार कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचकर युवक को फोन मिलाया। युवक ने बताया कि उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर रोक लिया है। उसे 10 हजार रुपयों की सख्त जरूरत है। परेशान होकर वह स्टेशन के पास बैठकर रोने लगी। आरोप है कि विशाल और नीरज निवासी गांव अखवाई कागारौल पहुंचे और उससेरोने का कारण पूछा। इसके बाद उसके मित्र का मोबाइल नंबर पूछ कर रकम पेटीएम करने का नाटक किया। इसके बाद दोनों से बातचीत होने लगी। उसे लगा कि उसका मित्र रात में उससे मिलने आ जाएगा, इसलिए विशाल और नीरज से रात में रुकने की जगह की व्यवस्था कराने को कहा। इसके बाद दोनों उसे आटो से बिचपुरी के होटल डीपी पैलेस में लेकर गए। रात में दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। होटल में उनके साथी अछनेरा निवासी भूपेंद्र उर्फ भूपे ने दुष्कर्म का वीडियो बना लिया।

आरोपितों ने महिला के जेवरात और उसका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद वह घर लौट गई। युवती ने आरोप लगाया कि वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर उससे 80 हजार रुपये मांगे गए, जिसमें से उसने 40 हजार रुपये दे दिए।

इसके बाद दो लाख रुपये की डिमांड की। पैसे देने में असमर्थता जताने पर वीडियो रिश्तेदारों को भेज दिए। युवती के पति को पूरी जानकारी दी, जिसके बाद वह मुकदमा दर्ज कराने आई।

Share Now

Arun Kumar

MA, B.Ed & MSW

Leave a Comment