इटौंजा : नगर चौंगंवा गांव में पिछले एक सप्ताह से घरों पर पत्थर फेंके जा रहे है, जिससे ग्रामीणों में दहशत है। कई ग्रामीण रात में जागकर घरों की रखवाली कर रहे हैं।
यही नहीं इस हमले में एक महिला चोटिल भी हो चुकी है। पुलिस आरोपितों कीतलाश में जुटी है। ग्रामीण नीतू ने बताया कि पूर्व में उनके घर पर पत्थर फेंके जाने से उनकी बहू रीमा चोटिल हो गई थी। इसी गांव के अमरेश कुमार, शत्रोहन प्रसाद ने भी बताया कि कई दिनों से पत्थर फेंके जा रहे हैं। हेमादेवी ने बताया पत्थर फेंकने से अब रात भर जागना पड़ रहा है।
मंगलवार की रात हरी मोहन, इसके रमेश कनौजिया, पहले आनंद श्रीवास्तव, अन्नू श्रीवास्तव के घरों पर पत्थर फेंके जा चुके हैं। मंगलवार की रात में इटौंजा पुलिस ने भी काफी समय तक गश्त की थी, लेकिन पत्थर फेंकने वाले पकड़ में नहींआ सके। पुलिस ने बताया कि उनकी मौजूदगी में घटना नहीं हुई है। कोई अराजकतत्व, नशेड़ी या गुटबाजी करने वाले हो सकते हैं।