देहरादून : क्लेमेनटाउन क्षेत्र स्थित एक निजी शैक्षणिक संस्थान की महिला अधिकारी की फोटो अश्लील वीडियो से जोड़कर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित की गई। – इतना ही नहीं, आरोपित पीड़िता कोवाट्सएप काल करके रुपये ऐंठने को ब्लैकमेल कर रूप था। पुलिस ने आरोपित को क्लेमेनटाउन क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।
वह मूलरूप से पटना का सहने वाला है। वर्तमान में वह हरिद्वार में सिडकुल स्थित एककंपनी में नौकरी कर रहा है। आरोपित इसी संस्थान का पूर्व छात्र है। उसने महिला अधिकारी से धनराशि ऐंठने के लिए यह साजिश रची थी। थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन दीपक धारीवाल ने बताया कि संस्थान के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने तहरीर दी।
बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने संस्थान की एक महिला पदाधिकारी की फोटो अश्लील वीडियो (porn videos) में जोड़ी और उन्हें बदनाम करने व उनसे रुपये ऐंठने के लिए वीडियो प्रसारित करना शुरू कर दिया।