सीतापुर : इंटरनेट मीडिया की दोस्ती पर भरोसा कितना खतरनाक हो सकता है, इसका उदाहरण सीतापुर में देखने को मिला है। एक बालिका को युवक ने पहले इंस्टाग्राम पर चैटिंग करके प्रेमजाल में फंसाया। बाद में बर्थडे पार्टी के बहाने बालिका को दोस्त के घर ले गया। दोनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता की सहेली समेत दो युवकों पर मुकदमा लिखा है। सहेली ने ही पीड़िता की आरोपित युवक से पहली मुलाकात कराई थी।
पीड़िता दसवीं कक्षा की छात्रा है। इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र की बालिका को साथ में पढ़ने वाली सहेली ने तालगांव के गांव दैमलपुर के आकाश से मिलवाया था। इसके बाद दोनों इंस्टाग्राम पर चैटिंग करने लगे। 28 जून को आकाश बालिका को बर्थडे पार्टी में ले जाने के बहाने से मुहल्ला मुंशीगंज निवासी दोस्त स्वतंत्र वर्मा के घर ले गया। यहां दोनों ने दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया।
बालिका ने डर के मारे किसी को जानकारी नहीं दी, लेकिन परेशान देख घरवाले समझ गए। पिता की तहरीर पर मुकदमा लिखा जा चुका है। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार का कहना है कि प्रकरण तीन महीना पुराना है। बालिका अनुसूचित जाति की है।