कल्याणपुर। पनकी थाने में तैनात दारोगा अनुजतिवारी पर युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। सुलतानपुर में कोचिंग पढ़ने के दौरान दोनों में जान-पहचान हुई। आरोप है कि नौकरी लगने के बाद दारोगा ने युवती को मिलने के लिए बुलाया और शारीरिक शोषण किया। शादी का दबाव बनाने पर तस्वीरें प्रचलित करने की धमकी देकर मारपीट की। पुलिस आयुक्त के आदेश पर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
दारोगा को निलंबित कर दिया गया है। सुलतानपुर कोतवाली निवासी युवती ने पुलिस आयुक्त को दी तहरीर में कहा कि पनकी थाने में तैनात दारोगा अनुज तिवारी बरुई झौब्वारा सुलतानपुर का निवासी है। कोचिंग पढ़ने के दौरान 2021 में जान पहचान हुई थी। इसके बाद अनुज की पुलिस विभाग में दारोगा पद पर नौकरी लग गई। आरोप है कि कुछ दिन बाद उसने फोन कर पनकी रतनपुर स्थित कमरे पर मिलने के लिए बुलाया और शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया।दो सितंबर को धोखे से रतनपुर स्थित कमरे पर बुलाकर अपने भाई अनूप व भाभी के साथ मिलकर मारपीट की।
जिसकी सूचना 112 नंबर पर दी। थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित दारोगा आठ सितंबर से गैर हाजिर है। उसके विरुद्ध अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है।