सौर ऊर्जा से रोशन होंगे 486 आयुष्मान आरोग्य मंदिर

By Arun Kumar

Published on:

लखनऊ : प्रदेश के 486 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को सौर ऊर्जा से रोशन किया जाएगा। अस्पतालों में सौर ऊर्जा से बिजली बनाने के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसके लिए 19.23 करोड़ जारी किए गए। सभी अस्पतालों में इसे लगाने पर जोर दिया जा रहा है। जिला अस्पताल,मेडिकल कालेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी बिजली की खपत के अनुसार सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थसारथी सेन शर्मा की ओर से तेजी से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। पांच साल तक इस सोलर सिस्टम के रख-रखाव का जिम्मा यूपी नेडा का होगा।

Share Now

Leave a Comment