कानपुर : प्रयागराज स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग का काम चल रहा है। इसे देखते हुए रेलवे ने प्रयागराज होकर आने वाले ट्रेनों को अब लखनऊ होकर गुजारने का निर्णय लिया है। इसमें तीनों वंदे भारत समेत 20 ट्रेनें शामिल हैं।प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग का काम चल रहा है।
18 अक्टूबर से चलेगा काम
18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के मध्य यह काम चलेगा। ऐसे में आगरा वाराणसी, दिल्ली वाराणसी (दोनों ट्रेनें), लिच्छवी एक्सप्रेस, गांधी नगर वाराणसी, एलटीटी फैजाबाद एलटीटी गोरखपुर, गोरखपुर एलटीटी समेत अप डाउन की 20 ट्रेनें अब प्रयागराज नहीं जाएंगी और न ही वहां से होकर आएंगी। इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर लखनऊ के रास्ते गंतव्य तक भेजा जाएगा।
बता दें मार्ग परिवर्तित होने पर ट्रेनों को लाने व ले जाने वाले लोकोपायलट और गार्ड की व्यवस्था भी सेंट्रल स्टेशन के अधिकारियों को करनी होगी। इसी कड़ी में सूबेदारगंज कानपुर मेमू ट्रेन को पहले 18 से 21 अक्टूबर के बीच निरस्त किया गया था।
जनसंपर्क अधिकारी ने बताया
जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस ट्रेन को अब आंशिक निरस्त करते हुए मनोहरगंज कानपुर के मध्य चलाया जाएगा। सिंगरौली टनकपुर 22 अक्टूबर को प्रयागराज स्टेशन से चलेगी, जबकि 23 अक्टूबर को सिंगरौली प्रयागराज के मध्य निरस्त रहेगी।