160+ Best Sad Shayari 2 Line in Hindi | सैड शायरी इन हिंदी | Life sad shayari😭 life 2 line
इस पोस्ट के माध्यम से हम आप को लव शायरी, sed shyari, सेड शायरी, Life sad shayari😭 life 2 line, के बारे में इस पोस्ट के माध्यम से आप के लिए लाया हूं।
हम रोज उदास होते हैं और रात गुजर जाती है
एक दिन रात उदास होगी
और हम गुजर जायेंगे!🥺
मेरी तमन्ना न थी तेरे बगैर रहने की, पर
मजबूर की मजबूरियां उसे मजबूर कर देती हैं।
दर्द का आलम आज सुहाना लग रहा है,
कोई अपना होकर भी बेगाना लग रहा है,
जिसकी परवाह में दिल पल-पल रहता है,
उसी को आज फिर अनजाना लग रहा है…..
शीशे की तरह कुछ टूटा हुआ है,
ना जाने पीछे क्या छूटा हुआ है
मुझसे जुदा ही रही हर खुशी,
शायद जिगर का टुकड़ा कोई रूठा हुआ है…
मुझमें सारी जिंदगी अकेले रहने का हौसला है…
काश कुछ जिम्मा तुम भी उठा लेते टूटने से ना सही..
Sad Shayari 2 line Heart Touching
चले जाएंगे तुझे तेरे हाल पे छोड़कर,क
दर क्या होती है तुझे वक्त सिखा देगा….😭
किसी को इतना हक नहीं दिया हमने,
की कोई भी आकर हमारी जिंदगी बर्बाद कर दे।
जिस बात से डरता था, देख अब वही तो हो रहा है मैं तेरी मोहब्बत में हूं, और तू मुझको छोड़ रहा है …
कहें क्या खेल ऐसा भी कभी कुदरत जो करती है। जो काशी जीत जाता है अयोध्या हार जाता है….
काश तुम भी मुझे एसे चाहो,
जैसे तकलीफ में इन्सान सुकून चाहता है…
किताबें भी बिल्कुल मेरी तरह हैं
अल्फ़ाज़ से भरपूर मगर खामोश…
आदत हो गई है तन्हाई काटने की
हिम्मत नहीं होती अब किसी से
दिल लगाने की..!
मेरे वक्त का कोई मोल नहीं है जमाने में
हम वक्त यूं ही गुजार बैठे उन्हें बताने में
जिन्दगी में सलीका अब जाके समझ आया
दर्द अक्सर बयान होता है मुस्कराने में ।
सबको मिले ज़माने में मुकद्दर के रास्ते,
हम ही तन्हा रह गए इस शहर के वास्ते,
जाने क्या चाहत थी हम छोड़ नहीं पाए,
इस गली से ही गुजरे थे मेरे घर के रास्ते…
अब बेवज़ह मुस्कुराने दो दोस्तों।
कभी तो गुल हंसी के खिल जाने दो दोस्तों…
“फिर लिखेंगे” नये सिरे से “कहानी” अपनी.!!
ये “बर्बादियों” का दौर है,, बस
इसे “ख़त्म” हो जाने दो.!!
तुम्हारी मुस्कुराहट में मुझे मेरी अंतहीन धूप मिल गई।
प्रेम एक संज्ञा नहीं है; यह एक क्रिया है, एक ऐसा कार्य जिसे हम हर दिन व्यक्त करते हैं।
हर तरफ तू नजर आता है मुझे,
तेरे अलावा ना कोई और भाता है मुझे…
लड़ाई के बाद भी मुस्कुराती है,
उनकी यही अदा तो हमको भाती हैं।